Norat Mal Nama
20-Jan-2024
देवली,“राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर मांस/मछली/पशुवध गृह रहेंगे बन्द”
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छगन लाल यादव ने बताया कि निदेशक एवं संयुक्त सचिव , स्वायत्त शासन विभाग, राज. जयपुर के आदेशानुसार अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में राज्य में स्थित सभी बुचडखानें एवं मांस मछली की दुकाने बन्द रखने के निर्देश जारी किये गये है। इसी क्रम में नगरपालिका देवली क्षेत्र में स्थित सभी मांस/मछली की दुकाने दिनांक 22 जनवरी, 2024 को बन्द रखे जाने हेतु नगरपालिका द्वारा सूचना दी गई तथा सभी मांस/मछली विक्रेताओं को अपनी दुकाने बन्द रखने हेतु पाबन्द किया गया।