Norat Mal Nama
20-Jan-2024
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे...
महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
देवली,शहर से सटी ज्योति कॉलोनी स्थित वात्सल्य धाम में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
दरअसल यह भजन कीर्तन यहां स्थित शिव मंदिर परिसर में हुआ। इसमें महिलाओं ने भगवान राम, श्रीकृष्ण, हनुमानजी, माताजी, भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजन गाए। भजन कीर्तन में महिलाओं ने "मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, "थारो चिमटा बजा रे भोलेनाथ" "नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना", "छम छम नाचे देखो वीर हनुमान" "राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराउ गली गली" "यह तो प्रेम की बात है उधो" "ऊंचे ऊंचे पर्वत मेरी मैया जी विराजे" "राम नाम बांध लो गठरिया में" इस दौरान महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया। भगवान शिव के भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई।