Norat Mal Nama
20-Jan-2024
देवली,तेज विजन आई सेंटर में हुई जटिल सर्जरी, पत्थर से जख्मी युवक की आंख को बचाया सुरक्षित।डॉक्टर धनराज जाट ने दी जानकारी
देवली:- शनिवार को गौरव पथ स्थित तेज विजन आई सेंटर में एक मरीज की आंखों का जटिल ऑपरेशन करके आंख को खराब होने से सुरक्षित बचाया है। डॉक्टर धनराज जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को बिजेटा निवासी 20 वर्सिय पिंटू कुमार नामक युवक की आंख की जटिल सर्जरी की गई थी। दरअसल उक्त युवक किसी खदान में मजदूरी का कार्य करता है। कार्य करते समय ब्लास्टिंग के दौरान युवक की आंखों में पत्थर के बारीक कण चले गए जिसकी वजह से उसकी दोनों आंखें जख्मी हो गई। वही पत्थर का टुकड़ा जाकर लेंस में फस गया व आंख में मोतियाबिंद बन गया। इशी के साथ आंखों की काली पुतली फट गई। परिजनों ने उक्त युवक को अजमेर में किसी अस्पताल में दिखाया जहां उसका ऑपरेशन कर काली पुतली को तो ठीक कर दिया गया मगर लेंस में फंसे पत्थर के टुकड़े को दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला जा सका। अंततः किसी जानकर ने मरीज के परिजनों को देवली स्थित तेज विजन आई सेंटर में उक्त मरीज को दिखाने की सलाह दी। जहां डॉक्टर धनराज जाट ने इस जटिल ऑपरेशन को भी सुलभ तरीके से अंजाम देकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया व पत्थर के टुकड़े को सर्जरी कर बाहर निकाला एवं नए लेंस का प्रत्यारोपण किया। सर्जरी के बाद मरीज की आंख बिल्कुल सुरक्षित है।