Norat Mal Nama
20-Jan-2025
नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
देवली, प्रताप नारायणी नगर विकास समिति जयपुर रोड के लोगों ने सोमवार को एसडीओ मनोज कुमार व पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी को पालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि प्रताप नारायणी नगर शहर के जयपुर रोड पर स्थित है। इसमें 200 से अधिक मतदाता है। इस कॉलोनी का नगर पालिका के मास्टर प्लान के तहत नियमन हो चुका है। वहीं सभी सुविधा शुल्क नगर पालिका में जमा है और भू-रूपान्तरण, भवन-नक्शा की स्वीकृति भी नगर पालिका द्वारा जारी की जाती है। इसके बावजूद कॉलोनी नगर पालिका क्षेत्र के किसी भी वार्ड में नहीं है। इससे कॉलोनी में रोड, बिजली, पानी की आदि समस्या है। ज्ञापन सौपने में रणवीर सिंह, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, अशोक दुबे, सुरेश कुमार, संजय, गोविंद समेत कई लोग मौजूद रहे।