Norat Mal Nama
20-Jan-2025
देवली,“नगरपालिका देवली का वित्तीय वर्ष 2025-26 का 64.73 करोड का बजट पारित”
सुरेश कुमार मीणा पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 20.01.2025। नगरपालिका मण्डल देवली का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बहुमत से पारित किया गया। नेमीचन्द जैन अध्यक्ष नगरपालिका देवली की अध्यक्ष्ता में दिनांक 20.01.2025 को सायं 03.15 बजे बजट बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2025-26 के बजट अनुमोदन पर विचार-विमर्श का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्तावानुसार वर्ष 2024-25 पूर्व स्वीकृत बजट 6156.95 लाख को संशोधित तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 6472.53 लाख का बजट बहुमत से पारित किया गया। जिसमें गौवंश को चारे हेतु 20.00 लाख रू. का प्रावधान रखा गया। नगरपालिका मण्डल के सभी सदस्यों ने सभी वार्डो में आवश्यकतानुसार विकास कार्य करवाये जाने का प्रस्ताव रखा। श्री विनोद पुजारी सदस्य एवं श्री सत्यनारायण सरसडी सदस्य ने नगरपालिका की आवासीय योजना विकसीत करने का सुझाव दिया। उक्त बैठक में नेमीचंद जैन अध्यक्ष, सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी, आशीष खण्डेलवाल सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, सुमित कुमार खोरवाल सहायक अभियन्ता, महमूद अली सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित पार्षदगण एवं नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहे।