Norat Mal Nama
20-Oct-2023
देवली,शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बलसोरा ने विधायक हरिश्चंद्र मीणा व जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में कार्यकारिणी गठित कर इसकी घोषणा की है। इसमें सुजीत डाबोडिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इसी तरह अनुज शर्मा, पवन बैरवा, सिरज साहू, राकेश ग्वाला को उपाध्यक्ष, उत्तम भारद्वाज को संगठन महामंत्री, आकाश बैरवा, राहुल गोयल, शिवम मीणा, अंकित नाटाणी, प्रवीण बागड़ी, नावेद खिलजी को महामंत्री, खालिद राजा, नीरज गौड़ को प्रवक्ता, रवि साहू, आसिफ अब्बासी, चिराग जोशी को प्रचार प्रसार मंत्री, आशीष हरियाणा, शाहरुख खान को संयुक्त सचिव बनाया है। इसी तरह 15 सचिव व 17 सदस्य मनोनीत किए गए तथा दो आमंत्रित सदस्य भी बनाए हैं।