Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

जल जीवन मिशन के तहत देखी व्यवस्थाएं,सरपंच पति को मिलेगा नोटिस

Norat Mal Nama 21-Dec-2023
जल जीवन मिशन के तहत देखी व्यवस्थाएं,सरपंच पति को मिलेगा नोटिस दिया। इसे देखकर अधिकारी नाराज हो गएऔर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि कुमार मीणा केखिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व नोटिसदिलाने की बात कहीं। संथली सरपंच पति कोभी मिलेगा नोटिस देवली उनियाराविधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा नेताविजय बैंसला ने कई ग्रामीण क्षेत्रों में जाकरपेयजल की समस्याएं सुनी। बुधवार उन्होंनेकासीर, दौलता मोड़, पोल्याडी, पोल्याडा,संथली समेत कई गांवों में जल आपूर्तिव्यवस्था की जानकारी ली। वहीं ग्रामीणइलाकों में पेयजल की समस्या से जूझ रहेग्रामीणों को जल्द राहत दिलवाने का विश्वासदिलाया। बैंसला ने मिशन से जुड़े अधिकारियोंऔर कर्मचारियों को मौके पर बुलाया औरव्याप्त समस्याओं का निदान के निर्देश दिए।इस दौरान कई गांवों में प्रभावशाली लोगों द्वाराअवैध पेयजल कनेक्शन कर लेने कीशिकायतें भी मिली। यह दल जब संथली गांव पहुंचा तो वहांग्रामीणों ने सरपंच पति के द्वारा हाईवे परअवैध कनेक्शन लेने की शिकायत की। इसदौरान जल जीवन मिशन से जुड़े सहायकअभियंता और जेईएन ने मौके पर जाकर देखातो सरपंच पति द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजररही मेन लाइन में ही अवैध रूप से कनेक्शनजोड़ रखा था। सहायक अभियंता ने तत्कालकनेक्शन हटाने के निर्देश दिए और सरपंचपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानेनोटिस भेजने के निर्देश दिए। जल्द इन कनेक्शन काटने की कहा।पोल्याड़ा स्कूल को दिया नोटिस पेयजल की समस्या को लेकर गांवों मेंगए जल जीवन मिशन के अधिकारी जबपोल्याडा स्कूल पहुंचे तो वहां देखकर सभीअधिकारी चौंक गए। यहां स्कूल के प्रधआनाचार्य रवि कुमार मीणा पर अधिकारीबरस पड़ें। स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने स्तरपर पेयजल की मेन लाइन से कनेक्शनजुड़वाकर स्कूल के पानी के टैंक में जोड़

Previous News

Top News