Norat Mal Nama
20-Dec-2024
गृहमंत्री के बयान के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा
बर्खास्त करने की मांग
देवली , गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरुद्ध अंबेडकर विचार मंच विकास समिति देवली ने विरोध जताया है।
वही देवली उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री को पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गृहमंत्री ने संसद में डॉ. अंबेडकर के नाम लेने को फैशन बताया और धार्मिक तुलना करते हुए मजाक बनाया। इस बयान से देश के करोड़ों नागरिकों की भावना आहत हुई है। वहीं गृहमंत्री जैसे पद पर रहते हुए इस तरह की बयानबाजी से अशांति फैलाने की कोशिश की गई। लिहाजा गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग की। वही ज्ञापन में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से गृह मंत्री को पार्टी से भी बर्खास्त किए जाने की मांग की गई। इससे पहले मंच सदस्यों ने गृहमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया। इसके अलावा पुतला फूंककर विरोध व्यक्त किया।