Norat Mal Nama
20-Jul-2023
*शिवजी चौधरी के जन्मदिवस पर कई कार्यक्रम होंगे आयोजित*
शिव शिक्षा समिति के प्रबंधक पवन माहेश्वरी ने बताया कि
शिव शिक्षा समिति निदेशक शिवजी चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें दूनी एवम् बंथली गौशाला के अंदर गौ माता को हरा चारा गुड का भोग लगा कर मनाया जायेगा पश्चात राजकीय अस्पताल दूनी में मरीजों को फल वितरण कर उनकी कुशलता की कामना की जाएगी साथ ही पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण एवं गरीब विद्यार्थियों को गणवेश वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा शिवजी चौधरी के जन्म दिवस के उपलक्ष में इस बार 1100 वृक्ष लगाए जाएंगे एवं सभी स्थानीय विद्यालय की कन्याओं को तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा निदेशक शिवजी चौधरी ने कड़े संघर्ष के बाद अपना यह मकान हासिल किया है छोटे से क्षेत्र से आज शिक्षा के जगत में राज्य भर में अपनी पहचान बनाई है शिवजी चौधरी सामाजिक धार्मिक सभी कार्यों में आगे रहकर अपनी महती भूमिका निभाते हैं एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत है जन्मदिन के अवसर पर हजारों युवाओं द्वारा वृक्षारोपण कर जन्मदिवस को ऐतिहासिक बनाया जायेगा