Norat Mal Nama
20-Aug-2023
*देवली,आधुनिक क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई*
,
आज दिनांक 20 अगस्त को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक व नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आधुनिक भारत के निर्माता , देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि 21 वी सदी के स्वप्नदृष्टा, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस कार्यकर्ता सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव मीना एवम नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पुजारी की अध्यक्षता में सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं स्व .राजीव गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे वक्ताओ ने स्व .राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित में किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया । इस दौरान बताया कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देने का फैसला राजीव गांधी की सरकार ने लिया । दूरसंचार क्रांति क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों से ही आधुनिक भारत का निर्माण हुआ । ऐसे है उदाहरण वक्ताओ ने दिए जिससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए । कार्यक्रम में आई टी सेल प्रदेश महासचिव नीरज शर्मा, नगर कांग्रेस पूर्व महामंत्री पंकज नथैया , पूर्व संगठन महामंत्री अब्दुल शम्मी , पूर्व महामंत्री राजीव जैन, पूर्व पार्षद राहुल सुवालका , कांग्रेस नेता विवेक भारद्वाज , पार्षद प्रतिनिधि सानू अब्बासी , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष राजू ग्वाला , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पवन मीना , छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान आदि ने विचार व्यक्त किए ।