Norat Mal Nama
21-Jan-2024
देवली,श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगो में खुशी की लहर याद आए कार सेवा के पुराने दिन
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। वस्तुत यह दिन समर्पित होना चाहिए, उन कारसेवकों के संघर्ष को, जिन्होंने रामकाज के लिए युवावस्था में अपने घर परिवार छोड़कर सरकार से लोहा लिया और जेल में भी रहे। ऐसे ही देवली के कार सेवक व विश्व हिंदू परिषद के दिनेश गौतम है जिन्होंने ने अपनी युवावस्था में हिंदूओ को राम मंदिर के आंदोलन के लिए लोगों को जगाया वह अपनी विश्व हिंदू परिषद की टोली को लेकर टोंक जिले के करीब सभी गांव में जाकर राम मंदिर आंदोलन के प्रति जन जागृती कर लोगों को हिंदू धर्म के प्रति आस्था को जगाया और जब हम छोटे थे गांव में जाकर राम सेवा के लिए लोगों से आग्रह किया इसी कार्यक्रम के तहत हमारे ग्राम पनवाड़ में गढ़ के बालाजी के मंदिर के यहां भाई साहब दिनेश जी गौतम रामशिला को लेकर आए उसे समय में नव बजरंग मंडल गढ़ के बालाजी पनवाड़ के अध्यक्ष नोरत मल नामा ने बालाजी के यहां ग्रामीणों की मीटिंग की जिसमें उसे समय के सरपंच रामस्वरूप जी शर्मा को बुलाया गया एवं ग्रामीण ने तय किया कि रामशिला का पूजन कर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी और हमने ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पनवाड़ में रामशिला की शोभायात्रा निकाली जिसमें सभी ग्रामीणों ने भाग लिया बाद में रामशिला को देवली और देवली से अयोध्या भेजी गई शोभायात्रा में रामभक्तों द्वारा जय श्री राम नाम नारे लगाते थे बच्चा-बच्चा राम का जन्म भूमि के काम का सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे गांवो में जाकर बजरंग मंडल बनाए एवं लोगों को यज्ञ हवन एवं भजनों के माध्यम से हिंदुत्व की बातें कर लोगों एवं वह युवा साथियों के हौसलों को बढ़ाया उसे जमाने में जब रामशिला का कार्यक्रम तय हुआ हर गांव में जाकर प्रत्येक गांव से मंदिर निर्माण के लिए व एक ईंट को अयोध्या भेजने के लिए कार्यक्रम तय किया गांव में उसे ईट को रामशिला मानकर लोगों ने भजन भाव के साथ पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाल कर अयोध्या के लिए भेजी गई उसे समय जब राम मंदिर का बना लोगों को सपना दिखाता था आज वह घड़ी आ गई है जिसमें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिससे लोगों में काफी खुशी है एवं हर गांव में आज राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं कई धार्मिक कार्यक्रम हिंदू समाज द्वारा करवाए जा रहे हैं