Norat Mal Nama
21-Oct-2024
देवली,कीर,कहार, केवट, कश्यप, मेहरा विकास मंच की बैठक संपन्न हुई समाज की एकता से होगा समाज का उत्थान
कीर,कहार, केवट, कश्यप, मेहरा विकास मंच की बैठक देवली सरंक्षक बजरंग लाल मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनन्द कहार व पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन रहे
इस बैठक के मुख्य अतिथि कीर, कहार, केवट, कश्यप, मेहरा विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनन्द कहार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समाज को एकजुट होने का समय आ गया है अब वह समय गया जब हमारे समाज के ठेकेदार अन्य समाज के व्यक्ति बनते थे अब हमारा समाज ही सक्षम हो गया है हम एकजुट होंगे तभी तरक्की कर सकते हैं और राजनीतिक पार्टी में भागीदार बन सकते हैं उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सदैव हमारे समाज की चिंता करते रहते हैं मै समाज के हक और अधिकारों के लिए किसी भी संघर्ष के लिए समाज के लिए सदैव खड़ा हूँ
इस बैठक में देवली नगरपालिका चेयरमैन नेमीचंद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कीर समाज का रिश्ता मेरे मां और बेटे जैसा है 25 साल पहले से में कीर समाज से जुड़ा
तब से परिवार के जैसा है मैं जब तक जिऊंगा कि समाज काऋणी रहूंगा हमेशा तैयार रहूंगा
बैठक में केवट सेना के संस्थापक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन, फूल चंद कहार एडवोकेट, भगवान मेहरा, भंवरलाल आडतीया, कैलाश कहार, चिरंजीलाल कीर, देशराज केवट, भवानी केवट, उदयलाल कीर, अखिल भारतीय केवट सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, राजेश कहार, ओमशंकर, कालूराम धीवर, रामलाल, नाथूलाल कीर, प्रभूलाल, ग्यारसी लाल, मनोहर आडतीया, राजुलाल, सोजीलाल, मांगीलाल, हरिमोहन, बृजमोहन, चिरंजीलाल कहार, सहित सैंकड़ो समाज बंधु मोजूद थे
बैठक का संचालन डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया