Norat Mal Nama
21-Oct-2024
देवली उनियारा विधानसभा में आगामी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में भाजपा संगठन की बैठक का आयोजन देवली में सम्पन्न हुआ । बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सहित विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए 6 प्रभारी विधायकों ने शिरकत की । जिला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा संगठन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी सहित विधानसभा क्षेत्र में लगाए प्रभारी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व विस्तारक मौजूद रहे । इस दौरान आगामी बूथ स्तर तक मजबूती बनाने, आगामी 24 तारीख को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के नामांकन भरे जाने की तैयारी सहित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत की तैयारी पर भी चर्चा की ।