Norat Mal Nama
21-Nov-2023
देवली,प्रभातफेरी निकाल कर दे रहे है गुरु नानक के संदेश
आगामी 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती
देवली, सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा देवली में प्रतिदिन श्रीसुखमणि साहिब के पाठ व प्रभातफेरी निकाली जा रही है। इस मौके पर श्रद्धालु प्रतिदिन गली-गली घूम कर "वाहेगुरु का पावन नाम जप कर रहे हैं।
गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी गुलशन सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव ने एक ईश्वर की महत्वपूर्णता को बताया और सभी को एकता भाव से मानवता के साथ एक परमात्मा में एकीकृत होने का संदेश दिया था। ईश्वर के नाम का सुमिरन करना और उसके प्रति भक्ति बनाए रखने का मार्ग बताया। इसी के तहत यहां के श्रद्धालु श्रीगुरु नानक देव द्वारा बताए गए मार्गो का अनुसरण करते हुए आगामी 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाएंगे। इस मौके पर नानक नाम लेवा संगत की ओर से प्रतिदिन सुबह साढ़े 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जा रही है। वहीं अपरान्ह 3:30 से सुखमणि साहब का पाठ किए जा रहे है। इसमें नानक नाम लेवा संगत उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग ले रही हैं l