Norat Mal Nama
21-Sep-2023
देवली,मां बिजासन पर होगी 23 को पदयात्रा विशाल भंडारा देवली शहर के हनुमान नगर क्षेत्र के कुचलवाड़ा कला स्थित विख्यात मां बिजासन के दरबार में 23 सितंबर को शहर के पटवा बाजार स्थित भेरू मन्दिर से पदयात्रा के रूप में रवाना होगी । जानकारी देते हुए समिति से जुड़े प्रकाश साहू ने बताया कि लगातार 13 वर्ष मां बिजासन कुचलवाड़ा स्थित यह यात्रा जाएगी जो की 23 सितंबर सुबह 11:00 बजे पटवा बाजार स्थित भैरव मंदिर से रवाना होकर मां बिजासन के दरबार में 4:00 बजे पहुंचेगी जानकारी ने साहू में बताया कि यात्रा में मां बिजासन की मनमोहक झांकी के साथ धार्मिक धुनों पर बैंड, ढोल, बाजे के साथ यह यात्रा रवाना होगी एवं मां बिजासन के मंदिर पर विशेष फूलों का श्रृंगार करवाया जाएगा, साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों भक्तों के लिए भंडारे भोजन प्रसादी का आयोजन भी हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी रखा जाएगा। व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए समिति से जुड़े सभी कार्यकर्ता एवं भक्तगण, पूरी श्रद्धा से जुटे हुए हैं