Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली, : दुकानों में घुसकर महिलाएं चुरा रही है सामान, साड़ी की दुकान को बनाया निशाना सीसीटीवी फुटेज में वारदात हुई कैद

Norat Mal Nama 21-Jul-2023
: दुकानों में घुसकर महिलाएं चुरा रही है सामान, साड़ी की दुकान को बनाया निशाना सीसीटीवी फुटेज में वारदात हुई कैद, पूर्व में भी हुई थी वारदात देवली शहर में इन दिनों कुछ महिलाएं ग्रुप में दुकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। यह सब कुछ महज कुछ मिनटों में ही सिमट गया। वही इन महिलाओं की चालबाजी को लोग समझ पाते, इससे पहले वे माल लेकर रफूचक्कर हो गई। ऐसा ही एक मामला गत दो दिन पूर्व देवली में आया है। इसे लेकर पीड़ित ने रिपोर्ट दी। दरअसल यह चोरी की वारदात शहर के अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित अक्षरा साड़ी की दुकान में हुई। पीड़ित व दुकान मालिक नंदकिशोर गोयल ने बताया कि बुधवार शाम 4:45 बजे करीब करीब 6 से 7 महिलाएं उनकी दुकान में घुसी। इस दरमियान में 10 मिनट के लिए कही गए हुए थे। इन महिलाओं ने दुकान में घुसकर सेल्समेन को साड़ी दिखाने के लिए कहा। सभी महिलाएं 2-2 के ग्रुप में अलग-अलग साड़ी की डिमांड करने लगी। इसके चलते दुकान पर कार्यरत सेल्सकर्मी भ्रमित हो गए। इसी बीच इन महिलाओं ने यहां दुकान में रखे करीब 7 से 8 साड़ी चुरा ली। दुकान मालिक ने बताया कि इन महिलाओं में अधिकांश ने स्टॉल ओढ़ रखी थी। जिसकी आड़ में उन्होंने साड़ियों के पैकेट छिपा लिए। वही कुछ मिनट बाद यह महिलाएं वहां से निकल गई तथा जैन धर्मशाला की ओर डीडवानिया फैशन प्वाइंट के समीप बाइक पर खड़े युवक को यह पैकेट दे दिए। जिसे लेकर बाइक सवार युवक आनन-फानन में निकल गए। दुकान मालिक नंदकिशोर पहुंचे तो उन्हें चोरी होने का आभास हुआ। उन्होंने अपने कर्मचारियों को जल्दी जाकर उन महिलाओं की जांच करने को कहा। लेकिन इससे पहले महिलाओं के बाइक सवार साथी पैकेट लेकर गायब हो गए। पीड़ित ने बताया कि उन्हें करीब 8 हजार रुपए का फटका लगा है। इसी तरह इन महिलाओं ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल मुख्य बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में भी पायजेब दिखाने को कहा तथा हेरफेर करने की कोशिश की। लेकिन यहां उनकी दाल नहीं गली। उधर, इन महिलाओं में 3 सदस्यों ने मुख्य बाजार स्थित चौथ माता ज्वेलर्स दुकान में भी अपने मंसूबे सफल करने की कोशिश की, लेकिन यहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। अक्षरा साड़ी के मालिक नंदकिशोर गोयल ने गुरुवार दोपहर पुलिस थाने में वारदात की रिपोर्ट दी है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने व्यापारियों को आगाह किया कि ऐसी महिलाओं को दल देखने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। साथ ही सतर्कता बरतते हुए वारदात से बचें।

Previous News

Top News