Norat Mal Nama
21-Jul-2023
देवली,राजमार्ग पर गाय आने से पलट गई कार
जामना लेकर जा रहे था परिवार
देवली,राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर होटल डिबोक के आगे एक पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार सुबह कार के आगे गाय आ जाने से हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दो जनों के मामूली चोटे आई है। वही घायल यहां देवली में एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराकर जयपुर के लिए रवाना हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह 11 बजे करीब पेट्रोल पंप के समीप हुआ। दरअसल कोटा के कैथून निवासी परिवार जयपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जामना लेकर जा रहे थे। इस बीच पेट्रोल पंप के समीप कार के आगे अचानक गाय आ गई। जिससे कार पलट गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार सवार सत्यनारायण भाट, गिरिराज भाट के मामूली चोट आई। लोगों ने हादसे की सूचना देवली पुलिस को दी। सूचना पर हेडकांस्टेबल संदीप यादव पुलिसकर्मियों के साथ निजी चिकित्सालय पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली। लेकिन पीड़ित लोगों को जयपुर कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। लिहाजा वे प्राथमिक उपचार करा कर चले गए। इस संबंध में उन्होंने किसी तरह की कोई रिपोर्ट दी है और न ही मेडिकल कराया है। वही क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने होटल गोविंदा के समीप सुरक्षित खड़ा कराया है।