Norat Mal Nama
21-Sep-2023
देवली हित में पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष मय पार्षदों के विधायक से विकास कार्यों की की मांग : खस्ताहाल के स्थान पर चार नए ऑटो टिपर दिलाए बोरिंग खुदाने की भी मांग, विधायक को सौपा ज्ञापन
देवली शहर में संचालित कचरा संग्रहण के पुराने व खस्ताहाल ऑटो टिपर की जगह नए ऑटो टिपर दिलाने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन की अगुवाई में गुरुवार को नगरफोर्ट दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक हरिश्चंद्र मीना ज्ञापन सौपा गया।
पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन ने बताया कि ज्ञापन सौपने के दौरान नगर पालिका मंडल के सभी पार्षद मौजूद थे। इस दौरान विधायक को बताया कि पालिका के वार्ड एक से 25 तक घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। लेकिन पुराने ऑटो टिपर खस्ताहाल हो गए हैं। जिनकी मरम्मत कराने से खर्च अधिक आएगा। उनकी जगह यदि विधायक निधि कोर्स से नए ऑटो टीपर दिलाए जाए तो शहर की स्वच्छता में मदद मिलेगी। ज्ञापन में विधायक से चार नए ऑटो टीपर क्रय करने की स्वीकृति के लिए अनुशंसा भिजवाने की मांग की है। इसी तरह शहर के सभी 25 वार्डों में 31 नए बोरिंग की आवश्यकता महसूस करते हुए विधायक कोष से नई बोरिंग खुदवाने की मांग लेकर भी अलग से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि वार्डों में पानी की आपूर्ति के लिए पार्षद कई बार बोरिंग खुदवाने के लिए आग्रह कर चुके हैं। वहीं नए 31 बोरिंग से शहर की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल समेत पार्षद मौजूद थे।