Norat Mal Nama
22-Feb-2024
देवली,कृषि कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ दयाशंकर मीणा ने मधुमक्खी पालन में कृषि छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय, सिरोही - टोंक में अंतिम वर्ष के कृषि स्नातक छात्रों को कृषि कीट विज्ञान विषेशज्ञ डॉ दयाशंकर मीणा द्वारा मधुमक्खी पालन का द्विमासिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है वर्तमान समय में महाविद्यालय परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष में चल रहे EL कार्यक्रम के तहत मधुमक्खी पालन इकाई का स्थापत्य किया गया और इस इकाई के तहत कृषि स्नातक छात्रों को मधुमक्खी पालन संबंधित विषय में डॉ मीणा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
कीट वैज्ञानिक डॉ दयाशंकर मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में मधुमक्खी पालन हेतु कृषि महाविद्यालय में "एपिस मेलिफेरा" नामक मधुमक्खी की प्रजाति का पालन किया जा रहा है, डॉ मीणा ने बताया कि यह मधुमक्खी की प्रजाति शांत स्वभाव एवं अधिकतम शहद (मधु) उत्पादन करने वाली होती है इस प्रजाति का पालन सरलता पूर्वक किया जा सकता है।
वही महाविद्यालय के READY इंचार्ज रामबाबू पाल ने बताया कि कृषि महाविद्यालय परिसर में प्रत्येक वर्ष अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्कृष्ट जीवन बनाने हेतु EL कार्यक्रम के तहत मधुमक्खी पालन के व्यावसायिक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाता है जिससे कृषि स्नातक करने के उपरांत कृषि छात्र अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकता है और कृषि विकास में सहयोग कर सकता है। मधुमक्खी पालन ईकाई के अलावा महाविद्यालय परिसर में कृषि छात्रों को अलग अलग इकाइयों जैसे मशरूम उत्पादन ईकाई और केंचुआ खाद उत्पादन ईकाई आदि में प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है।