Norat Mal Nama
22-Mar-2025
देवली,श्याम बाबा का भव्य कीर्तन दिनांक 24 मार्च 2025 को रात्रि 8:00 बजे से जगदीश धाम गार्डन में होगा
देवली,, दिनांक 24 मार्च 2025 जगदीश धाम गार्डन में होने जा रहा है श्याम बाबा का भव्य कीर्तन जिसमें दिल्ली से शीतल जी पांडे जयपुर से , रजनी राजस्थानी प्रयागराज से बुलबुल अग्रवाल मुंबई से मनोज मिश्रा और भी अन्य कलाकार पधार रहे हैं और खाटू श्याम जी निज मंदिर से बाबा श्याम के सेवक श्री श्याम सिंह महाराज भी आशीर्वाद देने पधार रहे हैं बाबा श्याम का भव्य दरबार लगेगा छप्पन भोग की झांकी लगेगी और अलौकिक श्रृंगार होगा सभी श्याम प्रेमी को मोदी परिवार ने आने के लिए आमंत्रित किया है