Norat Mal Nama
22-Jul-2023
सरोली,*शिक्षाविद शिव जी चौधरी का जन्मदिन मनाया गया धूमधाम से*
भामाशाह समाजसेवी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरकर सामने आए शिव जी चौधरी निदेशक शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ जिनके जन्म दिवस के अवसर पर कई हजार युवाओं द्वारा वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया है तथा प्रकृति एवं पर्यावरण को संरक्षित कर जीवन को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी काम करने एवं भामाशाह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में निदेशक की छवि उभर कर सामने आई है । जन्म दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं वृक्षारोपण एवं गणवेश वितरण करके शुरुआत की गई इस अवसर पर राजकुमार मीणा जगदीश प्रधान आशीष चौधरी व्यापार संघ देवली के अध्यक्ष चांदमल जैन सुरेंद्र डीडवानिया शिक्षक संघ देवली के अध्यक्ष लोकेश जैन रामगोपाल बाजिया देव क्रिकेट खरोई युवा साथी बंथली गौशाला समिति नीरज जी मीणा दूनी गौशाला समिति ओम प्रकाश जी तथा कई युवा साथी उपस्थित रहे सर्वप्रथम शिव पब्लिक शिक्षा समिति के प्रांगण में स्टाफ साथियों द्वारा केक कटवा कर व 21 किलो की माला व 21 मीटर का साफा बंधवा कर निदेशक महोदय का सम्मान किया गया ।तत्पश्चात सरोली उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणवेश वितरण एवं वृक्षारोपण थाना दुनी में वृक्षारोपण दुनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण एवं गणवेश वितरण उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय दुनी में वृक्षारोपण एवं गणवेश वितरण उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम वृक्षारोपण एवं गणवेश वितरण के साथ घोषणा की गई कि गांधीग्राम विद्यालय से यदि कोई विद्यार्थी पांचवी व आठवीं में ए ग्रेड सभी विषयों में लेकर आता है तो उसे बतौर उपहार रेंजर साइकल शिव विजय उत्सव में प्रदान की जाएगी। दुनी गौशाला में गौ माता को हरा चारा वह गुड दुनी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण एवं बंथली गौशाला में गौ माता को हरा चारा एवं गुड का भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया गया ।जन्म दिवस के अवसर पर पिछली बार रक्तदान कर जन्म दिवस को मनाया गया था जिसने 251 यूनिट रक्तदान किया गया था आज शिवजी चौधरी सभी के चहेते एवं बन चुके हैं जिसके परिणाम स्वरूप जन्मदिवस पर अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।