Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली उपखंड के ग्राम पनवाड़ में एक रात में पांच वारदात, चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी लाखों का माल पार

Norat Mal Nama 22-Jul-2023
देवली उपखंड के ग्राम पनवाड़ में एक रात में पांच वारदात, चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी लाखों का माल पार Deoli News 22 जुलाई (महावीर माली) की रिपोर्ट पनवाड़ ग्राम में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने लगभग 5 जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रघुवीर सिंह राजावत ने बताया कि पनवाड़ स्थित श्रीबांकेरा माताजी मंदिर में लगे हुए दानपात्र को तोड़कर नकदी चुराकर ले गए। उल्लेखनीय है कि इसी तरह तेजाजी मंदिर का भी दानपात्र तोड़ कर नकदी चुरा कर ले गए। इसके अलावा माताजी के चौक स्थित मंगलराम अजमेरा के मकान में खिड़की तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम हो गए। उसके बाद चोरों ने पनवाड़ गांव में हेमलाल पुत्र नारायण माली के मकान से चांदी की चूड़ी घुंघरू वाला 6 नग, चांदी की पायजेब 2 जोड़ी 200 ग्राम वजनी, चांदी की चेन 16 नग, ढाई सौ ग्राम वजनी, सोने के मादलिया 3 ग्राम वजनी चोरी कर ले गए।गणेश माली पुत्र श्योजीराम माली ने बताया कि सभी परिवार के लोग मकान के बाहर चौक में सोए हुए थे। चोरों ने उसके मकान के पीछे से खिड़की को तोड़कर अंदर बक्से में रखी हुई कनकती 750 ग्राम वजनी और पायजेब व 9 हजार नकद चुरा कर ले गए। सुबह उठने पर वारदात का पता चला। वारदात की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए।

Previous News

Top News