Norat Mal Nama
22-Jul-2024
देवली उनियारा जनसेवक, समाज सेवक, शिक्षाविद- शिवजी चौधरी के जन्मदिन पर "एक पेड़ मां के नाम" के तहत- 5100 वृक्षारोपण, माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर , गणवेश वितरण, वृक्ष वितरण, फल वितरण, गौमाता पूजन, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, साधु संतों का सम्मान, वृद्धजनों का सम्मान, विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित*।
चौधरी के जन्म दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा साथियों, देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्रवासियों द्वारा व संस्था परिवार द्वारा ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया जिसमे 51 किलो की माला पहना साफा बंधवा स्मृति चिन्ह भेट कर जन्मदिवस का केक काट कर स्वागत अभिनंदन किया । माहेश्वरी महिला मंडल दूनी द्वारा महावीर निकेतन धर्मशाला में विशाल रक्तदान करके देवली उनियारा के जनसेवक डॉ चौधरी के जन्मदिन को ऐतिहासिक भव्य बनाया गया जिसके तहत105 यूनिट यूनिट रक्त एकत्रित किया गया सभी साथियों ने इसमें अपनी भूमिका निभाई । तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में
गणवेश वितरण ,वृक्षारोपण , तथा बालिकाओं को गुलाब का पौधा वितरण किया गया । उसके बाद सरकारी विद्यालय सरोली' दूनी ,गांधीग्राम में गणवेश वितरण,वृक्षारोपण का कार्यक्रम साथ ही दूनी और बंथली गोशाला में गो माता की सेवा व गोपूजन तथा दूनी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनकी कुशलक्षेम जान कर उनके मंगल स्वास्थ्य की कामना की गई ।जन्मदिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामना देने वालो का तांता लग गया।दूनी में युवा साथियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गुड व फलों से तौल कर जगह जगह माला व साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। गत रात्रि को भी चौधरी के जन्म दिवस पर साधु संतों का सम्मान समारोह, वैष्णव, योगी समाज संप्रदाय का सम्मान समारोह, माता- पिता, व गुरुजनों का सम्मान समारोह, स्वतंत्रता सेनानिया सम्मान समारोह तथा, वृद्धजनो का सम्मान समारोह का इस विशाल व भव्य आयोजन देवली उनियारा के जन सेवक शिव जी चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गाँव सरोली में चार भुजानाथ मंदिर में विशाल और भव्य हजारों की संख्या में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ताओं व युवाओं में उत्साह व जोश देखकर बनता था कि अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से उठने लगी है। शिवजी सरोली लगातार 15 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय होकर धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, राजनैतिक सभी आयोजनों में भाग लेकर जनता के सुख। दुखों में उपस्थित रह कर आए हैं।
तथा स्थानीय होने से इनकी जनता में व युवाओं में सीधी पकड़ है। शिवजी सरोली का जगह जगह युवा कार्यकर्ताओं ने माला, साफा, पहनाकर केक काटकर तलवार, तस्वीर ,भेंट कर गुड, फलों से तौल कर पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक अभिनंदन करके इस जन्म दिवस को ऐतिहासिक व अद्भुत यादगार पल बना दिया।