Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

युवाओं ने मिलकर मृतक खुशीराम के बच्चे की शिक्षा के लिए 50 हजार रू इकट्ठे कर परिजनो को एफ़डी करने के लिए सोंपे

Norat Mal Nama 22-Sep-2023
युवाओं ने मिलकर मृतक खुशीराम के बच्चे की शिक्षा के लिए 50 हजार रू इकट्ठे कर परिजनो को एफ़डी करने के लिए सोंपे एक कदम मानवता की और के तहत मिशन खुशीराम मीणा मंडा ग्राम पंचायत अलियारी टोडारायसिंह का निधन हो गया था इसके चलते कांग्रेस के युवा नेता हरिराम मीणा खरोई दूनी ने सभी युवाओं से मिलकर मिशन चलाकर मृतक खुशीराम के बच्चे की शिक्षा के लिए 50हजार रू इकट्ठे करके एफडी करवा करवा दी जाएगी हरिराम मीणा ऐसे गरीब परिवारों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते हैं पहले भी दो तीन बार ऐसे कार्य करके गरीब परिवारों की शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मदद की है ऐसे में युवा नेता की टोडा रायसिंह सहित पुरे जिले भर में चर्चा हो रही है

Previous News

Top News