Norat Mal Nama
23-Oct-2023
देवली,दुर्गा अष्टमी के मौके पर अग्नि आरती हुई, बच्चों को बांटे कलर किट कई धार्मिक कार्यक्रम हुए
देवली,शारदीय नवरात्र की दुर्गा अष्टमी के मौके पर रविवार रात शहर की बंगाली कॉलोनी स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में अष्टमी पूजन हुआ। इस मौके पर कई धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन हुए।
मां दुर्गा सेवा समिति के महासचिव अशोक मंडल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन व अतिथि पार्षद भीमराज जैन, उद्योगपति दिनेश गोयल, राकेश दीया, पालिकाअध्यक्ष के पुत्र राजन जैन, पुत्रवधू अपरा जैन समेत मौजूद थे। इस मौके पर डांडिया कार्यक्रम हुआ तथा दिन में दुर्गाअष्टमी की पूजा कर माता के समक्ष पुष्पांजलि की गई। यहां हुए भंडारे में 400 से अधिक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन की पौत्री किआना जैन के जन्मदिन के मौके पर पालिकाध्यक्ष व उनके पुत्र राजन, पुत्रवधू अपरा ने छोटे बच्चों को 201 कलर किट बैग वितरित किए। राजन जैन ने बताया कि दुर्गा अष्टमी पर बच्चों की कलर पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। इसी के प्रतिभागियों को कलर किट वितरित किए गए। इससे पहले दुर्गा सेवा समिति की ओर से सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सत्कार किया गया। वहीं रात को महाआरती व अग्नि आरती हुई, जो आकर्षण का केंद्र रही। इसके बाद स्टेज कार्यक्रम भी हुए। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि नवमी के मौके पर सोमवार रात भी अग्निआरती व महाआरती होगी।