Norat Mal Nama
23-Oct-2023
*गौ सेवार्थ गौसेवक शिवजी चौधरी द्वारा भेंट की गई गौ एंबुलेंस*
शिक्षाविद, गौसेवक एवं भामाशाह शिवजी लाल चौधरी निदेशक शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ ने आज श्री आजाद हिन्द गौशाला छान में 11 लाख की नई बोलेरो पिकअप एम्बुलेंस भेंट की विगत कुछ समय पहले आजाद हिंद गौशाला छान के गौसेवक द्वारा गौ सेवार्थ एंबुलेंस की मांग की गई थी ताकि गौ माता के पुनीत कार्य में इसका प्रयोग किया जा सके जिसके तहत शिवजी चौधरी के द्वारा आज एम्बुलेंस गौ माता की सेवा के लिए भेंट की गई।इस अवसर पर जगदीश जी गुर्जर पूर्व प्रधान टोंक ,फूल चंद जी लांगडी अध्यक्ष श्री देव धाम जोधपुरिया ट्रस्ट ,राम गोपाल जी बाजिया ,राजवीर चौधरी छान ,ऋषिपाल गुर्जर और आजाद हिन्द गौशाला के गौसेवक सेवक बलजीत चौधरी,आशु,कपिल,अविनाश, पिंटु ,अनुराग शर्मा,आशु डापडा़, प्रदीप,आदि मौजूद रहे !