Norat Mal Nama
23-Nov-2023
*देवली के रत्न ने किया क्षेत्र का नाम रोशन चारों ओर खुशी की लहर*
पटेल नगर देवली के निवासी धर्मेंद्र वर्मा पुत्र श्री प्रताप चंद्र प्रेमी का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS 2021) 325 वी रैंक के साथ SDM पद पर हुआ है वर्तमान में JLN मेडिकल कॉलेज अजमेर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है इनकी पत्नी भी नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं पूर्व में भी इनका एवं इनकी पत्नी दोनों का चयन एम्स नई दिल्ली पीजीआई चंडीगढ़ ईएसआईसी मुंबई में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हो चुका है इनके बड़े भाई बिजली विभाग में कार्यरत हैं इनके पिता भूमि विकास बैंक में कॉपरेटिव इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्ति हैं तथा उनकी माता श्रीमती संतोष देवी ग्रहणी है इन्होंने चिकित्सा सेवा में रहते हुए अध्ययन कर यह सफलता प्राप्त की है एवं पूरे देवली को गौरवान्वित किया है इस सफलता से सभी परिवार जनों में क्षेत्र में तथा संबंधियों में खुशी की लहर है पटेल नगर निवासियों द्वारा धर्मेंद्र वर्मा का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।