Norat Mal Nama
23-Dec-2023
देवली,मयूर इन्टरनेशनल स्कूल में नववर्ष एवं क्रिसमस दिवस पर्व बड़े हर्षोल्लास से विद्यालय प्रांगण में मनाया
विद्यालय के निदेशक अजय मेवाड़ा में बताया कि क्रिसमस व नववर्ष दिवस पर बच्चे सांता क्लोज व लाल रंग की विचिन वेशभूषा में नजर आये। सांता क्लोज की वेशभूषा में विधालय मैं अद्भूत छवि प्रस्तुत की ।. विद्यालय द्वारा बनाये गये सांता क्लोज ने विधालय के सभी बच्चो को चाके लेट, राकियौ व गिफ्ट भेट किये। इस अवसर पर विधालय बच्चो द्वारा फिल्मी गीतो पर जमकर डांस किया एवं विद्यालय में खेलकर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भन वर्ष व किस यश दिवस सभी बच्चो का सामूहिक भोज का कार्यकुम भी किया गया जिसने बच्चों ने अपनी अपनी पसन्द या नोजन किया।