Norat Mal Nama
24-Dec-2023
देवली उनियारा विधानसभा में भाजपा नेता विजय बैंसला चुनाव हारने के बाद भी गांव गांव जाकर मिल रहे हैं कार्यकर्ताओं से
भाजपा विजय बैंसला उनियारा उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान विजय बैंसला का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया। वहीं बैंसला ने उनियारा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बड़े नेताओं पर जमकर निशाना साधा और बैंसला हार का जिम्मेदार बड़े नेताओं को ठहराया । भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जनसुनवाई भी की । जनसुनवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के द्वारा विभिन्न समस्याएं रखी जिसपर विजय बैंसला ने कई समस्याओं पर अधिकारियों से बात कर हाथों हाथ निस्तारण का प्रयास किया । वहीं कुछ समस्याओं पर उच्चस्थ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के निवारण का आश्वासन दिया । इस दौरान उनियारा में भारी संख्या में आमजन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व ही बैंसला ने देवली उपखंड में जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ मिलकर मिशन की मॉनिटरिंग की ओर क्षेत्र में पेयजल की समस्या का निदान करने की कोशिश की है । विजय बैंसला के इस तरह से सक्रिय होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अफसोस भी कर रहर है कि हमने विजय बैंसला को अपना विधायक क्यूं नहीं चुना ।
बूथ अध्यक्ष के अनुशंसा पर होंगे काम:- शनिवार को उनियारा उपखण्ड के दौरे पर रहे भाजपा नेता विजय बैंसला ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच मे यह निर्णय लिया कि बूथ अध्यक्ष के अनुशंसा पर ही क्षेत्र में विकास कार्य करवाये जाएंगे । गौरतलब है कि देवली उनियारा विधानसभा में तीन सौ एक बूथ है ।