Norat Mal Nama
24-Mar-2024
लोकसभा चुनाव के टोंक सवाईमाधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीना शनिवार को यहां देवली पहुंचे। जहां उन्होंने नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा पार्टी हित में काम करने की बात कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा तानाशाही व फासीवादी की सरकार है। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबों के मुद्दे पर भाजपा कुछ नहीं बोलती है। केवल राम मंदिर, स्वच्छ गंगा सहित धार्मिक मुद्दे आड़े लाती है। भगवान का मंदिर बना अच्छी बात है। लेकिन लोगों को महंगाई से राहत तथा बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके सामने बीजेपी के किस उम्मीदवार से मुकाबला होने के सवाल पर मीना ने कहा कि सामने जो भी होगा कांग्रेस पार्टी मुकाबला करेगी। वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा बेरोजगारी, महंगाई व गरीबी खत्म करने के लिए प्रयास करती है। वही राजस्थान में बीजेपी 25 व देश में 400 सीटे जितने का दावा कर रही है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि रिजल्ट तो आने दो सब पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका एक ही मुद्दा है, भाजपा के कुशासन को ख़त्म करना है।
वह मतदाताओं से कहना चाहेंगे कि बीजेपी को उखाड़ फेक कांग्रेस का समर्थन कर देश के विकास में सहयोग दें। इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार कमियां गिनाई तथा मौजूदा सांसद पर भी कटाक्ष किया।