Norat Mal Nama
23-Mar-2024
*शिव शिक्षा समिति में मनाया रंगों का पर्व*
भारतीय संस्कृति के अभिन्न पर्व रंगों के त्योहार होली का आज शिव शिक्षा समिति प्रांगण में आयोजन किया गया जिसके अध्यक्ष डॉ शिवजी लाल चौधरी निदेशक शिव शिक्षा समिति रहे डॉक्टर चौधरी ने बताया कि यह पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है जहां एक तरफ अच्छाई की जीत बुराई पर होने व आपसी मनमुटाव को बुलाकर शांति प्रिय जिंदगी जीने के त्योहार को सभी देशवासी धूमधाम से मनाए यह पर्व हमें नकारात्मकता से सकारात्मक की ओर लेकर जाता है। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी द्वारा बताया कि यह पर्व जिंदगी में रंगों की अहमियत समझता है कि बिना रंगों के जीवन का कोई आधार नहीं है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने अंदर दृढ़ विश्वास एवं एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत है। उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर परीक्षा प्रभारी अनिल शर्मा प्रधानाध्यापक भंवर लाल ,गुर्जर रमेश शेरवाल खुशी राम शंकर रिशिपाल गुर्जर अवधेश राजेश सैनी राजेश मेहरा एवं अन्य सभी स्टाफ साथी छात्र छात्रा उपस्थित रहे