Norat Mal Nama
23-May-2024
देवली में मारपीट के दौरान घायल हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ा
पुलिस जुटी कार्रवाई में
देवली,शहर के बैरवा मोहल्ला में पिछले दिनों मारपीट की घटना में घायल हुए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार को उपचार के बाद दम तोड़ दिया है। वहीं इसकी सूचना पर देवली पुलिस हरकत में आई तथा कार्रवाई में जुटी है।
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि मृतक हीरालाल बैरवा पुत्र बालूराम बैरवा निवासी वार्ड नं 4 देवली है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर मृतक की पत्नी सुगना ने पुलिस को जानकारी दी है। इसमें बताया कि पीड़िता अपने पति के साथ रहती है। गत 13 मई को कॉलोनी के ही एक युवक ने गाली गलौज की बात को लेकर हीरालाल के साथ मारपीट कर दी थी। उक्त युवक का नाम गोलू चेतन बताया गया है। पीड़िता ने बताया कि मारपीट में हीरालाल चोटिल हो गए। जिसे उस दौरान देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद देवली के चिकित्सकों ने हीरालाल को रैफ़र कर दिया था। बताया गया कि हीरालाल का कोटा के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया तथा ऑपरेशन भी हुआ।
कोटा से उपचार के बाद सुगना देवी पति को देवली लेकर आई। जहां हीरालाल की मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, सहायक उप निरीक्षक करण सिंह समेत अस्पताल पहुंचे तथा पंचनामा की कार्रवाई में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही रिपोर्ट दी गई। अब मृतक की पत्नी से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, चिकित्सकों का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जानकारी में सामने आया कि यह विवाद नाली के पानी को लेकर हुआ था। लेकिन यदि पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी जाती है तो पुलिस हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज करेगी। मोर्चरी के बाहर आए पड़ोसियों ने बताया कि वृद्ध दंपती के कोई संतान नहीं है। दोनों अकेले ही रहते हैं।