Norat Mal Nama
23-May-2024
दूनी,हाड़ौती कहार समाज उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में आने के लिए आज समिति पदाधिकारी दूनी के कीर मेहरा समाज बंधुओं को निमंत्रण पत्र देकर सम्मेलन में सहयोग व शादी योग्य वर वधु का विवाह करने के लिए सम्पर्क किया अखिल भारतीय केवट सेना महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि 16 जून को कोटा दशहरा मैदान में कहार कश्यप केवट कीर मेहरा समाज के ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह मैं आने के लिए आज समिति के मुख्य संरक्षक व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव हरिनन्द कहार, संस्थापक अध्यक्ष फूल चंद कहार, मार्ग दर्शक मोतीलाल मेहरा चेयरमेन, महामंत्री हरिमोहन कहार, प्रचार मंत्री राजेंद्र कहार ने समाज बंधुओं से सम्पर्क करके सम्मेलन में आने का न्योता दिया