Norat Mal Nama
23-Jul-2023
दुर्घटना में मृत मिले लावारिस व्यक्ति का हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
देवली न्यूज़, हनुमान नगर पुलिस ने मानवता का धर्म निभाते हुए दुर्घटना में मृत मिले व्यक्ति का हिंदू रीति रिवाज से 3 दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया। हेड कांस्टेबल उस्मान ने बताया कि 3 दिन पूर्व अजमेर रोड पर एक व्यक्ति झाड़ियों में बेहोश मिला था, जिसको देवली चिकित्सालय में लेकर गये तब चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। उक्त व्यक्ति के पास एक कपड़े की थैली के अलावा कोई सामान नहीं मिला था, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस ने 3 दिन तक शिनाख्त का प्रयास करने के बाद शिनाख्त नहीं होने पर आज शनिवार को नगर पालिका देवली के सहयोग से हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।