Norat Mal Nama
23-Nov-2023
चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, आरएलपी प्रत्याशी विक्रम सिंह ने झोंक दी ताकत
देवली,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के देवली उनियारा प्रत्याशी डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर ने बुधवार रात तक डूब क्षेत्र के कई गांव में दौरा किया तथा जनसंपर्क कर समर्थन देने की गुहार लगाई।
आरएलपी कार्यकर्ता विष्णु टेलर ने बताया कि बुधवार को गुर्जर ने मालेड़ा, बड़ला, बीजवाड़, थांवला, नासिरदा समेत गांव में जनसंपर्क किया। इससे पहले गुर्जर का दर्जनों ग्रामीणों ने बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला तथा स्वागत किया। इस दौरान डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर को ग्रामीणों ने फलों से तोला। गुर्जर ने कहा कि दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को लोग देख चुके हैं। अब स्थानीय प्रत्याशी को मौका देकर विधानसभा में भेजें, ताकि यहां की लोगों की समस्या विधानसभा में गूंज सके व उनका निस्तारण हो सके। उन्होंने स्वयं के स्थानीय होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों से स्वयं के पक्ष में मतदान देने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं का मन भी टटोला। जनसंपर्क के दौरान गुर्जर ने महिलाओं के साथ नृत्य भी किया। उल्लेखनीय की आरएलपी प्रत्याशी विक्रम सिंह गुर्जर दोनों प्रमुख पार्टियों की प्रत्याशियों की भांति जमकर जनसंपर्क कर रहे हैं तथा उन्हें चुनौती दे रहे हैं। इधर, गुरुवार को भाजपा शहर मंडल व नगर कांग्रेस कमेटी देवली में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करेगी।