Norat Mal Nama
24-Dec-2023
राज बहादुर वर्मा अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष मनोनित हुऐ
आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को सभापति गोकुल राम मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय बाबा मंडी मीणा धर्मशाला देवली में अंबेडकर विचार मंच समिति की आम सभा आयोजित हुई। जिसमें आसपास क्षेत्र जहाजपुर हिंडोली सावर केकडी दूनी घाड़ नासिरदा से समाजसेवी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष देवराज चौहान, अंबेडकर संघर्ष समिति सावर के अध्यक्ष ओमप्रकाश कसौटिया ने संबोधित किया। आमसभा को चुनाव कमेटी के सदस्य अंबालाल मौर्य रवि कुमार मीणा मोतीलाल ठागरिया प्रहलाद राय मीणा मोहनलाल बेरवा बन्ना लाल वर्मा रंगलाल मीना मनोज सिसोदिया आदि ने संबोधित किया।
सभी ने सर्वसम्मति से चुनाव कमेटी के निर्देशानुसार राजबहादुर वर्मा को निर्विरोध अंबेडकर विचार मंच का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही संगठन की नवीन कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष सुरेश मीणा सुजीत डाबोडिया विनोद मीणा नोरत खींची कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा जगफूल सिंह मीणा सचिव यादराम बडोली महासचिव रोहित चंदेल मोहनलाल बेरवा राम सिंह मीणा संगठन मंत्री रमेश मीणा नरेश कुमार वर्मा महामंत्री शिवराज वर्मा गणेश मीना प्रचार प्रचार मंत्री गौरव बेरवा सत्यनारायण खींची मीडिया प्रभारी दिलखुश टाटावत विधि सलाहकार मुकेश कुमार मीणा को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में मनीराम वर्मा चांदमल वर्मा सोमाराम बेरवा रंगलाल खींची सौभागमल मीणा सोहनलाल ठागरिया जगदीश बेरवा यादव राय वर्मा प्रभु लाल तुनगरिया पूर्व अध्यक्ष यादराम मीना, जय सिंह मीना, सीताराम मीना बीरम सिंह मीना मनराज मीना जगदीश बैरवा शिवराज बैरवा ओमप्रकाश वर्मा नवरंग वर्मा रविशंकर मीना व संगठन के सलाहकार समिति के सदस्य संरक्षक सदस्य सहित सेकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।