Norat Mal Nama
24-Dec-2024
देवली,रैन बसेरे की मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण विधिक सेवा समिति एवं अपर सिविल न्यायाधीश अभिलाषा जैफ एवं हर्ष मीणा न्यायाधीश ग्राम न्यायालय देवली ने सोमवार रात नगर पालिका देवली द्वारा बस स्टैंड संचालित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा में उपलब्ध मूलभूत व्यवस्था सर्दी से बचाव के लिए दरी, गद्दे, चादर, तकिया, कम्बल, रजाई, पीने के योग्य पानी की उपलब्धता, सफाई व स्वच्छता
को देखी। रैन बसेरे में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक ठहरने की व्यवस्था, स्नान के लिए मौसम अनुकुल पानी की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, रोगवाहक कीट नियंत्रण,
भोजन की व्यवस्था, बीमार व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी
प्राप्त की गई। वहीं उपलब्ध रजिस्टर का अवलोकन किया जाकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।