Breaking News
Friday, 04-Apr-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. की आमसभा समिति अध्यक्ष काली देवी गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई।

Norat Mal Nama 24-Dec-2024
क्रय विक्रय सहकारी समिति की आमसभा हुई देवली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. की आमसभा समिति अध्यक्ष काली देवी गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। आमसभा में दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष मोतीलाल मेहरा चेयरमैन ने दूनी व नगरफोर्ट मुख्यालय पर 500 एमटी के गोदाम बनाने व समितियों में गैस की ऐजेंसी के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया तथा कृभको में प्रत्येक समितियों को सदस्य बनाने की मांग रखी। समिति सदस्य कमलेश गुर्जर ने आमसभा नहीं बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की। गावंडी अध्यक्ष हेमराज मीणा व अन्य सदस्यों ने समितियों में समान रूप से खाद नहीं भेजने पर नाराजगी जताई। वहीं एक दो समितियों में ही खाद भेजने को लेकर हंगामा हुआ। समिति सदस्य डॉ. नरेन्द्र मेहरा ने समिति अध्यक्ष के हस्ताक्षर से बैंक में लेन देन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में समिति अध्यक्ष का क्या औचित्य है। जिस पर जनरल मैनेजर ने कहा कि केवीएसएस में अध्यक्ष को बैंक मे लेन देन के पावर नहीं है। जिस पर नरेन्द्र मेहरा ने लिखित आदेश सदन में रखने को कहा। लेकिन आदेश की प्रति पेश नहीं कर सके और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आमसभा की बैठक में उपरजिस्ट्रार रविन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष शंकर लाल मीणा, बाबूलाल कुमावत जगदीश छाबा, राधेश्याम पहाडियाँ, शिवराज नागर, मुरारी शर्मा, हेमराज मीणा, शिशुपाल मीणा, किशन, सत्यनारायण सरसड़ी, भीमराज जैन, दुर्गालाल कटारिया, शिवपाल मीणा, सत्यनारायण जाट, रामकरण धाकड़, सत्यनारायण गुर्जर सहित किया समितियों के अध्यक्ष व व्यवस्थापक व समिति के ब श्रेणी के सदस्य मौजूद थे।

Previous News

Top News