Norat Mal Nama
24-Dec-2024
ब्राइट अकैडमी सेकेंडरी स्कूल में खेल सप्ताह का समापन हुआ
देवली,शहर के गौरव पथ स्थित ब्राइट अकैडमी सेकेंडरी स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह का मंगलवार को समापन हुआ। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई।
प्रधानाचार्य कमल कुमार सेन ने बताया कि पिछले सप्ताह से स्कूल के खेल मैदान में यह सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच में कक्षा दसवीं की अरविंद टीम विजेता रही। वही वॉलीबॉल में कक्षा 9 की गर्व टीम विजेता हुई। वॉलीबॉल में अजीत, हिमांश चौहान, केशव, आर्यन, सानिध्य विजेता रहे। इसी प्रकार कक्षा 6, 7 और 8 की कबड्डी प्रतियोगिता में अजीत, प्रियांशु साहू की टीम विजेता बनी। जबकि इससे पूर्व कक्षा 8 में रस्सी कूद प्रतियोगिता में प्रिया जांगिड़, कक्षा 7 में खो-खो प्रतियोगिता में आयुषी, तनीषा कुमावत, यशस्वी, लक्षिता एवं कक्षा 6 में थ्रू द बॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शिवम शर्मा रहे। इसके अलावा बैलेंस एक्टिविटी, चेक रेस, क्विक नोटिस एंड राइट, पासिंग बॉल और दौड़ प्रतियोगिता भी हुई। क्रिसमस उत्सव के साथ खेल सप्ताह का समापन हुआ।