Norat Mal Nama
24-Apr-2024
देवली में टेंट हाउस संचालक के घर चोरी, लाखों की नकदी व आभूषण पार
देवली, शहर में सार्वजनिक गौशाला के पीछे जनता कॉलोनी स्थित एक सूने मकान में चोरों ने घुसकर लाखों रुपए की नकदी तथा सोने, चांदी के आभूषण चुरा लिए। वारदात का पता सुबह ताले टूटे हुए दिखाई देने पर लगा। नुकसान का आकलन किए जाने पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए।
रात दो से ढाई बजे का है वारदात का अनुमान
दरअसल यह चोरी रात मंगलवार देर रात दो से ढाई के बीच हुई। वारदात के समय का अनुमान एक नकाबपोश व्यक्ति के इस अवधि में कॉलोनी में देखे जाने पर लगा। यह मकान महेश टेंट हाउस संचालक महेश दाधीच का है। पीड़ित दाधीच ने बताया कि वह अपने परिवार सहित शाहपुरा शादी में गए हुए थे। पीछे से उन्होंने घर में सुरक्षा के लिए एक कर्मचारी को छोड़ा था। लेकिन बीती रात कर्मचारी के मकान छोड़ते हुए चोरों ने यह वारदात कर डाली। उन्होंने बताया कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा ऊपर मंजिल पर चढ़कर महेश दाधीच के कमरे में चोरी की वारदात की। चोरों ने यहां अलमारी तोड़कर करीब 20 से 30 ग्राम वजनी सोने का हार चुरा लिया।
इसी तरह चोरों ने सोने की दो चैन, सोने के कानों के टॉप्स व अंगूठी, आधा दर्जन पायजेब, चांदी की बिछिया चुरा ली। पीड़ित ने बताया कि अलमारी में रखे करीब साढे तीन लाख रुपए भी चोरों ने पार कर लिए।
कर्मचारी को भेजा था काम, पीछे से हो गई वारदात
पीड़ित ने बताया कि उनका परिवार शाहपुरा में शादी में गया हुआ था। पीछे से मकान व दुकान की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक कर्मचारी को छोड़ रखा था। बीती रात पीड़ित महेश ने स्वयं कर्मचारियों को अपने महेश गार्डन में हुई बुकिंग को लेकर गार्डन खोलने के लिए भेजा था।
वही कर्मचारी जब वापस घर आने लगा तो पीड़ित महेश दाधीच ने स्वयं कहा कि वह अभी फिलहाल गार्डन में सो जाए तथा सुबह घर की संभाल कर लेना। बस इसी अवधि में चोरों ने मकान सूना पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में पीड़ित महेश दाधीच की ओर से थाने में रिपोर्ट दी जा रही है। सूचना पर देवली थाना पुलिस पहुंची तथा वारदात की जानकारी ली।