Norat Mal Nama
24-Jun-2024
देवली,माहेश्वरी नवयुवक मंडल के पद पर सर्व सम्मति से मनीष मालू को अध्यक्ष व महामंत्री दीपक बिरला को बनाया
माहेश्वरी नवयुवक मंडल के बालकिशन मालू ने बताया कि माहेश्वरी नवयुवक मंडल देवली में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मनीष मालू और महामंत्री पद के लिए दीपक बिरला को बनाया गया है दिनांक 23.06.2024 को आयोजित मीटिंग में महेश्वरी भवन निर्णय लिया गया । जो की 2024- 25 के की वार्षिक चुनाव चयन प्रक्रिया के द्वारा संपन्न हुए और साथ में साथ में मीटिंग के दौरान 2023- 24 आय और खर्च का लेखा जोखा उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया कोषाध्यक्ष जी अंकित काबरा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। और आगामी सामाजिक और समाज के उत्थान के लिए गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।
मीटिंग के दौरान उपस्थित सदस्य शिव शंकर तोतला, शुभम मालू ,अंकित काबरा गौरव काबरा, राजकुमार बाल्डवा, सौरभ तोतला, अरुण जाजू, चेतन आगीवाल, विकास बिरला, अक्षय आगीवाल, भगवान मालू और गोविंद महेश्वरी सदस्य उपस्थित रहे।