Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

*दूनी तहसील में बाॅयो सीएनजी प्लांट गोपेश धाकड़ के हुआ स्वीकृत*_ *अन्नदाता बनेगा अब उर्जा दाता-

Norat Mal Nama 24-Jul-2023
_*दूनी तहसील में बाॅयो सीएनजी प्लांट गोपेश धाकड़ के हुआ स्वीकृत*_ *अन्नदाता बनेगा अब उर्जा दाता- विजयवर्गीय* देवली/टोंक (हरि शंकर माली)। भारतवर्ष का किसान परंपरागत खेती और मानसून पर निर्भर रहकर दयनीय स्थिति में पहुंच गया है परंतु अब यह स्थित बहुत ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है भारत का किसान अपने खेतों में ऊर्जा की खेती करने वाला है विख्यात पर्यावरणविद एवं एमसीएल कंपनी के प्रतिनिधि एन जी विजयवर्गीय ने बताया कि हम भारत की प्रत्येक तहसील में बायोमास से सीएनजी और बाॅयो फर्टिलाइजर बनाने के प्लांट की स्थापना कर रहे हैं, इसके लिए कच्चा माल नेपियर या हाथी घास होता है जो गन्ना और बाजरे का संकर किस्म है इसे एक बार दो देने पर सात आठ साल तक लगातार फसल मिलती रहती है उसको कम पानी की आवश्यकता होती है और यह पशुओं के लिए पौष्टिक चारे के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है,इसकी प्रति वर्ष प्रति हेक्टेयर एक हजार टन तक फसल ली जा सकती है, इसे खरीदने की सुनिश्चितता है। दूनी तहसील के लिए इस संयंत्र की स्थापना का जिम्मा गोपेश धाकड को दिया गया है, जहाँ गोपेश धाकड़ और संस्कार गोखरू साथ मिल कर इस कार्य को आगे बड़ा रहे है इस हेतु सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर तहसील के सभी किसानो को जोडते हुए एक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया जायेगा , इस प्रोड्यूसर कंपनी को सीधे प्रोजेक्ट की लाभप्रदता से जोड़ा जाएगा । नैपियर घास से बायोकोल एवं सीएनजी का निर्माण भी किया जायेगा। पंकज गोखरू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के दूनी तहसील में लगने से तहसील का समग्र विकास संभव होगा, एम सी एल कंपनी रासायनिक खेती को पूरी तरह से बंद कर जैविक खेती के उपर काम कर रही है जिससे हमारी आने वाली पीढी को रसायन के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकेगा।

Previous News

Top News