Norat Mal Nama
25-Jan-2025
जैन मुनियों का मंगल प्रवेश 26 को
देवली,आचार्य विशुद्ध सागर के युगल शिष्य मुनि अनुपम सागर एवं मुनि यतीन्द्र सागर का ससंघ मंगल प्रवेश 26 जनवरी को देवली में होगा। इस दौरान जैन समाज के लोग मुनियों का स्वागत करेंगे।
मुनि सुबह 9 बजे राजकीय महाविद्यालय के यहाँ से शहर में प्रवेश करेंगे। णमोकार मण्डल के सदस्य ओमप्रकाश जैन ने बताया कि केकड़ी से मुनि संघ का देवली के लिए 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे विहार हुआ। मुनि संघ की 25 जनवरी की आहार चर्या सुबह रामथला में होगी। इसके बाद रीको इंडस्ट्रीज में रात्रि विश्राम रहेगा। जबकि 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे देवली में मंगल प्रवेश होगा। मुनि पटेल नगर जैन मंदिर, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, चन्द्रपभु जैन मंदिर सदर बाजार , महावीर मन्दिर दर्शन करते हुए विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला पहुंचेंगे। जहां मुनियों के प्रवचन एवं आहारचर्या होगी।