Norat Mal Nama
25-Oct-2024
पोस्टर स्टीकर का विमोचन किया, यातायात व्यवस्था कराने की मांग
देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापार महासंघ द्वारा बनाए गए पोस्टर व स्टिकर का विमोचन नगर पालिका देवली अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने किया। व्यापार महासंघ महामंत्री राजीव भारद्वाज ने बताया कि व्यापार महासंघ देवली की ओर से उपचुनाव में एक हजार पोस्टर व 10 हजार स्टिकर देवली, दूनी क्षेत्र के व्यापारियों के प्रतिष्ठान के लिए जाएंगे। यहां नगर पालिका पंकज, रामवतार मित्तल, रोहित जिंदल, चंद्रभान गोयल, प्रमोद मंगल उपस्थित थे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।