Norat Mal Nama
25-Dec-2024
विधायक ने अलाव तपते ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
देवली , स्थानिय विधायक राजेंद्र गुर्जर ने रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलाव तप रहे किसानों व ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी। वही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को कहा।
इस दौरान राजमार्ग से गुजरते हुए विधायक गुर्जर किसानों के पास पहुंचे और उनसे समस्याएं पूछी और उनके हालचाल जाने। विधायक भी उनके साथ अलाव तपने लगे। यहां किसानों ने खेतों में आवारा जानवरों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने की प्रमुखता से बात बताई। इसके अलावा हाईवे पर बेसहारा गायों से होने वाले दुर्घटना, बस्तियों को आबादी में कन्वर्ट करने व अतिक्रमण की समस्या बताई। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। इसी तरह देवडावास नर्सरी एवं अन्य विभागों में रिक्त पदों को भरने को लेकर भी विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया। अपने पास विधायक को पाकर किसान खुश हुए।