Norat Mal Nama
25-Dec-2024
देवली,*चार साहिब जादो की मीठी याद मै दूध की सेवा कल*
देवली गुरुद्वारा की नानक नाम लेवा संगत द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2024 को बस स्टैंड देवली में दूध पिलाने की सेवा की जाएगी
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के ग्रंथि जी ज्ञानी त्रिलोक सिंह ने बताया कि
*श्री मोतीराम जी मेहरा* की प्रेरणा से धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के *छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह जी व बड़े शाहिब जादे बाबा जोरावर सिंह जी* को ठंडे बुर्ज में दूध पिलाया । इस बलिदान की मीठी याद में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को शाम 6:00 बजे बस स्टैंड देवली में देवली नानक नाम लेवा संगत द्वारा *गर्म दूध पिलाने का उपराला* किया जा रहा है l