Norat Mal Nama
25-Feb-2025
फार्मर रजिस्ट्री शिविर में उमड़ी किसानों की भीड़, 500 रजिस्ट्रेशन हुए
देवली, पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पनवाड़ में मंगलवार को दूसरे दिन केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन हुआ। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।
500 किसानों के रजिस्ट्रेशन हुए
पटवारी पंकज जैन ने बताया कि यह शिविर अटल सेवा केंद्र में आयोजित हुआ। यहां 24 से 26 फरवरी तक ग्राम पंचायत पनवाड़ में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार की एक योजना है। जिसके माध्यम से सभी किसानों की जमीन को आधार से लिंक किया जा रहा है। इसके बाद किसानों को एक आईडी कार्ड दी जा रही है। जिससे जमीन की फार्मर आईडी बनेगी। वही भविष्य में पीएम सम्मान निधि, सीएम सम्मान निधि, फसल बीमा योजना समेत योजनाओं का लाभ इसी यूनिक आईडी एवं रजिस्ट्रेशन के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 दिन में करीब 500 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। किसानों की लगातार भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानों को फॉर्म रजिस्ट्री शिविर में पंजीयन करने की बात कही, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच पूरणमल, पटवारी किशन गर्ग समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में आने वाले किसानों को नवीनतम नकल, आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक वाले मोबाइल को लाना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा।