Norat Mal Nama
25-Jul-2023
*डॉ.शिवजी चौधरी सरोली को नवाजा गया भारत गौरव अवार्ड से*
शिव पब्लिक शिक्षा समिति के निदेशक डॉ शिवजी चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बैंकॉक थाईलैंड में भारत गौरव अवार्ड गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ चौधरी को यह सम्मान फार्मर प्रधानमंत्री थाईलैंड कोर्न दर्बकसी C E O व संस्थापक साइनकर पॉल पोर्नथन बोर्ड सलाहकार डॉक्टर एमएस प्रकाश द्वारा सिलम बैंकॉक में सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आईकॉनिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा हर देश से लोगों का चयन किया गया जिसमें भारत राजस्थान टोंक मूल के डॉ शिवजी चौधरी को चुना गया जो कि देश व प्रदेश के लिए गौरव का पल है सम्मान प्राप्त होने पर टोंक जिले में खुशियों के साथ बधाई देना शुरू हो गई जो कि टोंक और राजस्थान के लिए एक गौरव का पल है डॉक्टर चौधरी को पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है जिनमें राष्ट्रीय पुरस्कार स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड मेरिट अवार्ड पुलिस प्राइड अवार्ड आदि सैकड़ों पुरुस्कारों से नवाजा जा चुका है। प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि डॉ चौधरी एक गरीब किसान के घर में जन्म लेकर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने श्रम और मेहनत से पहचान प्राप्त कर अपना और अपने जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं।चौधरी युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं एवं यूथ आईकौन है शिक्षा के साथ-साथ चौधरी समाज सेवक धार्मिक कार्य शैक्षणिक कोरोना योद्धा जनसेवक के रूप में निरंतर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं भारत गौरव अवार्ड की उपलब्धि पर संस्था परिवार पूरे गांव व जिले में खुशियों के साथ-साथ बधाई देने वाले का तांता शुरू हो गया है।