Norat Mal Nama
25-Sep-2023
पीएम मोदी की सभा के लिए रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता
देवली, शहर मंडल देवली से सोमवार को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए स्थानीय कार्यकर्ता रवाना हुए है।
शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत व सभा के प्रभारी नवल किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह सवा 10 पर मंडल के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यह सभी जयपुर में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की सभा में भाग लेंगे। इस दौरान बस कार्यकर्ताओं से भरकर जयपुर के लिए रवाना हुई। वहीं कई कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से सभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए है। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष आरपी धाकड़, शिवजीराम प्रतिहार,दिनेश जैन, राकेश ओसवाल, राजेंद्र साहू, सुनील सेठी, भंवर लाल शर्मा, हनुमान बलसोरा समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।