Breaking News
Sunday, 22-Dec-2024
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

सरोली,भारत का 75वां गणतंत्र दिवस शिव शिक्षा समिति सरोली में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Norat Mal Nama 26-Jan-2024
75वें गणतंत्र दिवस का आयोजन सरोली,भारत का 75वां गणतंत्र दिवस शिव शिक्षा समिति सरोली में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक महोदय श्री शिवज लाल चौधरी ने की सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती लाड देवी चौधरी और विशिष्ट अतिथि श्री हीरा लाल चौधरी ने झण्डारोहण किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मन-मोहक पथ संचलन की प्रस्तुति हुई। अनेक छात्र-छात्राओ ने मन-मोहक सांस्कृतिक झलकिया प्रस्तुत की जिनमें छात्राओं अन्तिमा बाला जाट ,कांता जाट ,,के नृत्यो ने कार्यक्रम को रोचक बनाया विद्यार्थियों द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों भ्रष्टाचार व दहेज प्रथा पर लघु नाटिकाओ द्वारा इन्हे दूर करने का संकल्प लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा की छात्र-छात्राएँ हमारे देश का भविष्य है। ये एक बीज की तरह है जिसे हमे संरक्षित रखना है। इनके मार्ग में आने वाली बाधाओ को दूर करना है। इन कार्यक्रमो से इनके मन में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। ताकि ये स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि विद्यालय अपने परीक्षा परिणाम व अनुशासन के दम पर आज जिले में ही नही अपितु राज्य में अपनी पहचान बना चुका है। हाल ही में आयोजित गार्गी पुरस्कार समारोह देवली में दो छात्राओ को पद्माक्षी पुरस्कार एवं 52 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि यह विद्यालय बहुत ही कम समय में इतनी प्रगति कर चुका है। जो कि प्रशंशनीय है । इसके लिये निदेशक महोदय की कडी मेहनत कठोर परिश्रम श्रेष्ठ अध्यापक गण अनुकुल वातावरण प्रमुख है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोविन्द नारायण शर्मा ,डॉ .शकुंतला जैन ,प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ,व्याख्याता ऋषिपाल गुर्जर ,शंकर बराला ,अनिल शर्मा ,राकेश वर्मा ,कान्हाराम जाट ,विकास काबरा ,राहुल सेन, हरिराम मीणा,आनंद कीर ,नवल सैनी ,रेखा मीणा ,कृष्ण सैनी ,रमेश मीणा ,राकेश मीणा ,रसीला चौधरी ,मिनाक्षी ,संतरा वैष्णव ,मनीषा चौधरी सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे !

Previous News

Top News